Bandhan Bank Personal Loan Apply: अगर आपको पैसों की जरूरत है और आप एक ऐसा विकल्प ढूंढ रहे हैं जहां से आप बिना किसी बड़े झंझट के पर्सनल लोन ले सकें, तो Bandhan Bank एक भरोसेमंद नाम है। यह बैंक बहुत ही आसान Process के जरिए पर्सनल लोन देता है, जिसमें न तो ज्यादा डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है और न ही बार-बार बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं।
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Bandhan Bank से Personal Loan कैसे लें?, किन दस्तावेज़ों की जरूरत होती है, और पूरा प्रोसेस क्या है – वो भी Step by Step जानेंगे
Eligibility Check करें (क्या आप लोन ले सकते हैं?)
Loan लेने से पहले ये जान लेना जरूरी है कि आप Bandhan Bank के लोन के लिए योग्य (eligible) हैं या नहीं, क्योंकि कोई भी बैंक लोन देने से पहले उस व्यक्ति की पूरी पड़ताल करती है जिसको वो लोन दे रही है, बंधन बैंक की कुछ शर्तें है उस अनुसार वो लोन देती है तो आइयें पहले हम इसकी शर्तें देख लेते है-
- आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- आप किसी कंपनी में नौकरी करते हों (Salaried) या खुद का बिज़नेस हो (Self-employed)।
- आपकी monthly income ₹15,000 या उससे ज़्यादा होनी चाहिए।
- आपका CIBIL score अच्छा (750+ के आसपास) होना जरूरी है।
जरूरी Documents तैयार रखें
जब आप Loan Apply करेंगे, तो आपको कुछ ज़रूरी कागज़ात देने होंगे, उन्ही के बेस पर वो आपको लोन प्रोवाइड करेंगे, यह दस्तावेज इसलिए भी चेक करतें है क्योंकि कोई फ्रॉड तो नही कर रहा है, इसलिए डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन बैंक के लिए काफी important विषय बन जाता है, आइये अब देखते है Bandhan Bank में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने में कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है-
- Identity Proof: Aadhaar Card / PAN Card/ वोटर कार्ड
- Address Proof: Ration Card / Electricity Bill / Rent Agreement
- Income Proof: Salary Slip / Bank Statement (6 महीने का)
- Photo: पासपोर्ट साइज की फोटो
- अगर आप self-employed हैं यानि खुद का कोई व्यापार या बिज़नेस है तो आपको अपना Business Proof भी देना होगा (जैसे GST, ITR या Shop Registration Certificate) आदि जो भी आपके बिज़नेस को प्रूफ कर सकें वो डाक्यूमेंट्स अप्लाई के समय देने होंगे।
Bandhan Bank में Personal Loan के लिए कैसे Apply करें?
Bandhan Bank Personal Loan Apply: अब जानते हैं कि Bandhan Bank में पर्सनल लोन के लिए Apply कैसे किया जाता है, हम निचे आपको दो तरीके बतायेगे नीचे दो तरीके बताएँगे पर्सनल लोन लेने के लिए Online और Offline:
Online Apply कैसे करें?
अगर आप बंधन Bank से Online लोन लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले Bandhan Bank की Official वेबसाइट खोलनी होगी…
Menu में जाकर “Loans” सेक्शन में जाएं और “Personal Loan” सिलेक्ट करें।
वहाँ आपको “Apply Now” का बटन दिखेगा – उस पर क्लिक करें।
एक छोटा सा form खुलेगा जिसमें ये details भरनी होंगी:
- Name
- Mobile Number
- City
- Loan Amount
- Income Details
Form submit करने के बाद बैंक की टीम आपसे contact करेगी।
Offline (बैंक जाकर Apply करें)
अगर आप online apply नहीं करना चाहते, तो अपने नजदीकी Bandhan Bank Branch में जाकर आप ये प्रोसेस पूरा कर सकते हैं:
- Original documents के साथ जाएं
- Application form भरें
- सभी डॉक्युमेंट्स verify करवाएं
Verification के बाद 2 से 5 दिन में लोन अप्रूव हो सकता है
कितना लोन मिलेगा और कितने टाइम में?
आप ₹50,000 से ₹25 लाख तक का लोन ले सकते हैं लेकिन यह क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा इसके लिए आप अपन क्रेडिट स्कोर चेक कर सकतें
- लोन की अवधि होती है: 12 महीने से 60 महीने तक
- ब्याज दर (Interest Rate): लगभग 11% से 18% सालाना (आपकी eligibility पर निर्भर करता है)
- प्रोसेसिंग फीस: 1% से 2% तक
Repayment कैसे करना होता है?
- लोन का EMI हर महीने आपके बैंक खाते से कटता है
- आप चाहें तो Net Banking या UPI के जरिए भी repayment कर सकते हैं
- समय से पहले लोन चुकाने का विकल्प भी रहता है, लेकिन उस पर थोड़ा चार्ज लग सकता है
कुछ ज़रूरी बातें (Tips)
- Loan लेने से पहले EMI calculator से EMI जरूर चेक करें
- हमेशा बैंक के official channel से ही apply करें
- किसी भी एजेंट को cash या डॉक्युमेंट न दें
- लोन लेने से पहले terms & conditions अच्छी तरह पढ़ लें
निष्कर्ष: आपने आज क्या सीखा-
देखिये आज की इस पोस्ट में हमने जाना की Bandhan Bank Personal Loan Apply करने का तरीका क्या, कैसे लोन के लिए अप्लाई किया जाता है, क्या-क्या डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है, कितने दिन लगते है प्रोसेस होने में लोन को आदि सारी चीजे हमनें इसमें जानी हम आपको एकदम सटीक जानकरी प्रदान करने की कोशिश करते है क्योंकि हम नही चाहते की हम इसमें फालतू की चीजो के बारें में जबरदस्ती बातें बताये जिस चीज की आपको जरुरत है वो चीजें ही हमनें इस लिखी है ताकि आपको कहीं और जानें की जरुरत नही पड़ें।
YPL न्यूज़ पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ जानें। देश-विदेश की ताजा खबर, खेल, टेक्नोलॉजी और राजनीति की लेटेस्ट खबरें पढ़ें। Breaking News in Hindi के लिए Breaking सेक्शन पर क्लिक करें