Airtel Data Loan Code 2025: अगर आप भी Airtel सिम के यूजर है तो आपको कभी न कभी एक्स्ट्रा डाटा पैक की जरुरत जरुर पड़ी होगी जिसमें आप एयरटेल में अलग से डाटा पैक Buy करते होंगे लेकिन क्या हो अगर आपके वॉलेट में Airtel Data Pack Buy करने के पैसे नहीं हो…तो आप Airtel में 1 GB Data Loan लेने की सोचते हो तब कई Airtel यूजर को 1 GB डाटा के लिए कोड नंबर की जरुरत पड़ती है,
तो आइये इस पोस्ट में हम आपको बिलकुल Short में बताते है की आप Airtel से 1 GB Data Loan कैसे लें, Airtel 1GB Data लोन कें लिए कैसे अप्लाई करें, इसके Code क्या हैं ?
Airtel Data Loan लेने के लिए कोड नंबर
Airtel में 1 GB डाटा लोन लेने के लिए इसके कोड है *567*3# ये एयरटेल से 1GB डाटा लोन लेने के लिए लेटेस्ट कोड है, आप इन नंबर को अपने मोबाइल नंबर में डायल करके मिस्ड कॉल करोगे तो आपके डाटा पैक में ऑटोमेटिक 1GB DATA आ जायेगा जिसका यूज़ आप एक दिन के लिए कर सकते हों.
और यदि आप बिना कोड नंबर के भी 1GB डाटा लोन लेना चाहते है तो आप एयरटेल थैंक्स App का Use कर सकतें है जिसमें 1GB डेटा लोन के लिए अप्लाई कर सकतें हो
Airtel 1 GB Validity Data Loan की
अगर आपने एयरटेल 1GB Data Loan लिया हुआ है तो उसकी सिर्फ एक दिन दिन तक की वैधता रहती है इसके बाद एयरटेल डाटा लोन की वैधता खत्म हो जाती है, और यदि आपको एक बार और 1GB डाटा लोन की जरुरत पड़ती है तो
आपको पहले वालें डाटा लोन को क्लियर करना पड़ेगा यानि की आपको 1GB डाटा जो आपने पहले लिया था उसका पेमेंट करना पड़ेगा तभी आप 1GB डाटा का लोन ले पाएंगे अन्यथा आप 1GB डाटा लोन नही ले पाओगे
क्या एयरटेल में 1GB से ज्यादा Data Loan लिया जा सकता है?
नही आप एयरटेल में सिर्फ 1 GB डाटा लोन ही ले सकते है अगर आपको 1 GB से ज्यादा का लोन चाहिए तो आपको इसके लिए पेमेंट करना होगा तभी आप 1GB से ज्यादा का डाटा ले सकते हों, फिलहाल एयरटेल सिर्फ 1 GB डाटा का ही लोन देता है
1GB Data Loan में अप्लाई करने के बाद कहा देखें Data
अगर आपने 1GB डाटा लोन के लिए अप्लाई किया है तो आपको एक एयरटेल की तरफ से मेसेज प्राप्त होगा जिसमें 1 GB DATA LOAN का कन्फर्मेशन होगा लेकिन कई बार एयरटेल की तरफ से कोई मेसेज नही आता है उस स्थिति में आपको एयरटेल थैंक्स App का Use करना चाहियें जिसमें आपको पता चल जायेगा की आपको 1GB डाटा लोन प्राप्त हुआ है की नही
1 GB Data loan की कीमत कितनी है?
अगर आप एयरटेल पर 1 Data Airtel Data loan लेते है तो इसकी कीमत अभी वर्तमान में 22 रुपयें है पहले ये कीमत सिर्फ 19 रुपयें ही थी लेकिन कम्पनी नें शुल्क में बदलाव किये थे उसके बाद एयरटेल से 1GB डाटा लेने के लिए 22 रुपयें का भुगतान करना पड़ता है,
अगर आप एक GB से ज्यादा लोन लेना चाहतें है तो आपको इनका अलग प्लान देखना पड़ेगा इसकें लिए आप एयरटेल थैंक्स अप्प का इस्तेमाल कर सकतें हो जिससे आपको समझने आसानी होगी
निष्कर्ष: आपने इस पोस्ट में क्या जाना
हमने आपको इस पोस्ट में Airtel में 1GB Data लोन (Airtel Data Loan) कैसे लें इसके बारें में बताया, इसकें लेटेस्ट कोड क्या है इसकें बारें में जानकारी प्रदान की इससे हमें आशा है की आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी एकदम सही लगी होगी जिसमें कोई भी गलत जानकारी शेयर नही की गयी है और विअसे भी भी हम कोई भी जानकरी बिना सोचे समझे शेयर नही करते है जिससे आपका और हमारा विश्वाश मजबूत बना रहे
यह भी पढ़ें-
Bandhan Bank Personal Loan Apply करने का तरीका 100% मिलेगा लोन
YPL न्यूज़ पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ जानें। देश-विदेश की ताजा खबर, खेल, टेक्नोलॉजी और राजनीति की लेटेस्ट खबरें पढ़ें। Cricket News in Hindi के लिए खेल सेक्शन पर क्लिक करें