शुभमन गिल की ताज़ा फॉर्म ने बटोरी सुर्खियां, ICC अवॉर्ड की रेस में बने बड़े दावेदार

Cricket: भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे शुभमन गिल की बल्ले से आग उगलती फॉर्म ने उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में जिस अंदाज़ में उन्होंने रन बनाए, उसने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का ध्यान खींच लिया है।

अब, आईसीसी ने जुलाई महीने के लिए जिन खिलाड़ियों को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के खिताब के लिए नामांकित किया है, उनमें गिल भी शामिल हैं। लेकिन आसान नहीं है ये दौड़ — उनके साथ-साथ दो और दिग्गज मैदान में हैं: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के दमदार बल्लेबाज़ वियान मुल्डर

गिल की बेहतरीन पारियां बनीं सुर्खियों का कारण

गिल ने जुलाई में तीन टेस्ट मुकाबलों में जबरदस्त 567 रन बनाए। औसत देखेंगे तो 94.50, जो साफ बताता है कि वो सिर्फ टिके ही नहीं, बल्कि हावी रहे। एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 269 और फिर दूसरी पारी में 161 रन ठोककर मैच को यादगार बना दिया।

जरा सोचिए — एक ही टेस्ट में 430 रन! इससे पहले ऐसा कुछ इंग्लैंड के ग्रेट ग्राहम गूच ने किया था, जिन्होंने 456 रन बनाए थे। और गिल का ये प्रदर्शन भी उसी फेहरिस्त में आ बैठा है।

मुल्डर ने भी किया धमाका

दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर भी इस रेस में पीछे नहीं हैं। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 367 रनों की जोरदार पारी खेली और सीरीज़ में कुल 531 रन बना डाले। उनका औसत था चौंकाने वाला — 265.50

जब वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि ब्रायन लारा का 400 रनों वाला रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। लेकिन उन्होंने खुद पारी घोषित कर दी — शायद टीम के हित में।

स्टोक्स का ऑलराउंड खेल भी शानदार

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया। उन्होंने जुलाई में 251 रन बनाए और साथ में 12 विकेट भी झटके। दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतना भी उनके नाम दर्ज हुआ।

कौन मारेगा बाज़ी?

तीनों खिलाड़ियों ने खुद को साबित किया है, लेकिन आईसीसी की मुहर किस पर लगेगी — ये देखना दिलचस्प रहेगा। फैंस बेसब्री से नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

Related Articles