How to Check Active Loan on My Name – मोबाइल से मिनटों में ऐसे पता करें

आजकल के डिजिटल जमाने में बहुत कुछ ऑनलाइन हो गया है। बैंक से लोन लेना हो या बिल भरना हो, सब कुछ मोबाइल से हो जाता है। लेकिन एक चीज़ है जो बहुत से लोगों को नहीं पता – कैसे पता करें कि हमारे नाम पर कोई लोन तो नहीं चल रहा है? How to Check Active Loan on My Name वो भी मोबाइल से मिनटों में-

कुछ लोग सोचते हैं कि अगर उन्होंने खुद कोई लोन नहीं लिया, तो उनके नाम पर कोई लोन हो ही नहीं सकता। लेकिन असलियत ये है कि कई बार बिना आपकी जानकारी के भी लोन एक्टिव हो सकता है, जैसे किसी ने आपके डॉक्युमेंट्स का गलत इस्तेमाल कर लिया हो। अभी आप सोच रहे होंगे की मेरे डाक्यूमेंट्स किसी ओर के पास गये कैसे होंगे आइये हम आपको सब कुछ बताते है

इसलिए ज़रूरी है कि हम समय-समय पर चेक करते रहें कि हमारे नाम पर कहीं कोई active loan तो नहीं चल रहा।

तो आइए, मैं आपको बहुत ही आसान भाषा में बताता हूँ कि आप अपने मोबाइल से 5 मिनट में कैसे पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कोई लोन चल रहा है या नहीं।

CIBIL या Credit Report चेक करें

सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है कि आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट (Credit Report) देखें। इस रिपोर्ट में आपके नाम से जुड़े सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी होती है। ओर यह आप कहीं पर भी देख सकते है जैसे Paytm, फ़ोन-पे, Google Pay, Good Score आदि ऐसे प्लेट फॉर्म है जिसमें आप अपने नाम पर कोई लोन तो नही चल रहा है आसानी से पता कर सकतें है.

👉 इसके लिए आप नीचे दिए गए किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं:

कैसे और क्या करना होगा?

  • वेबसाइट पर जाएं
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड और जन्मतिथि डालें
  • OTP से मोबाइल नंबर वेरीफाई करें
  • कुछ ही सेकंड में आपके सामने पूरी रिपोर्ट आ जाएगी

अब आपके सामने एक रिपोर्ट आ गयी होगी इस रिपोर्ट में आप देख पाएंगे कि आपके नाम पर कौन-कौन से लोन एक्टिव हैं, कब लिए गए थे, कितनी EMI बची है आदि।

अगर कोई Unknown Loan दिखे तो क्या करें?

अगर आपको अपनी रिपोर्ट में ऐसा कोई लोन दिखे जिसे आपने लिया ही नहीं, तो तुरंत नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • संबंधित बैंक या NBFC से संपर्क करें
  • उन्हें रिपोर्ट और अपना ID Proof भेजें
  • साथ ही CIBIL को भी शिकायत करें (Online Dispute Raise करें)
  • FIR दर्ज कराना भी ज़रूरी हो सकता है, अगर मामला फ्रॉड का हो

लेकिन सबसे आसान तरीका और भी है जिससे आप इनकी घर बैठे बैठे शिकायत कर सकते है सबसे पहले आपको GOOD Score App डाउनलोड कर लेना है, वहां पर जब आपकी पूरी डिटेल्स आप भरोगे तो आपका पूरा बायो डाटा वह आ जायेगा यानि आपने कहीं से लोन लिया है की नही या आपके नाम से कोई फर्जी लोन तो नही चल रहा है,

अगर फर्जी लोन आपके नाम पर चल रहा है तो उस स्थिति में आपको वहां पर एक आप्शन मिलता है Mail करने का आप उस फर्जी लोन के खिलाफ डायरेक्ट मेल कर सकतें तो उस कंपनी को जिसने लोन दिया है इस तरह वो लोन आपके नाम से हटेगा यह तरीका काफी कारगर साबित होता है।

क्यों ज़रूरी है ये जानकारी?

  • किसी ने आपके नाम पर लोन ले लिया हो तो उसका बोझ आप पर पड़ सकता है
  • EMI न चुकाने पर आपका CIBIL स्कोर खराब हो सकता है
  • भविष्य में लोन या क्रेडिट कार्ड लेना आपके लिए मुश्किल हो सकता है
  • इसलिए हर 6 महीने में एक बार अपनी क्रेडिट रिपोर्ट जरूर चेक करें।

ऐसे बचें Identity Fraud से

  • अपने आधार कार्ड , पैन कार्ड और अन्य डॉक्युमेंट्स किसी के साथ शेयर न करें
  • पब्लिक साइबर कैफे या फ्रॉड वेबसाइट्स पर किसी भी प्रकार की KYC न करें
  • मोबाइल नंबर पर आए किसी भी लिंक पर बिना सोचे क्लिक न करें

एक बार अगर आपका डाटा किसी ऐसी वेबसाइट के पास चला गया जो फ्रॉड हो तो वो आपके पर्सनल डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकती है।

निष्कर्ष- आपने इस पोस्ट से क्या सीखा-

अब आप समझ ही गए होंगे कि How to check active loan on my name – ये कोई मुश्किल काम नहीं है।
बस कुछ मिनट का समय निकालिए, मोबाइल उठाइए, और CIBIL, Good Score जैसी वेबसाइट से अपनी रिपोर्ट चेक कीजिए। अगर सब कुछ ठीक है, तो निश्चिंत रहिए। और अगर कुछ गड़बड़ दिखे, तो तुरंत एक्शन लीजिए। सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

Related Articles