नई दिल्ली: अगर किसी की मौत के बाद उसका बैंक खाता या लॉकर क्लेम करना पड़ा हो, तो आप जानते होंगे ये काम कितना मुश्किल होता है। कई बार परिवारवालों को महीनों तक बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस परेशानी को खत्म करने की तैयारी में है
बुधवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि अब मृतक के बैंक खातों और लॉकर से जुड़ी चीजें उनके नॉमिनी या परिवार को आसानी से मिल सकेंगी। इसके लिए पूरी प्रक्रिया को एक जैसा और आसान बनाया जा रहा है।
हर बैंक की प्रक्रिया एक जैसी होगी
फिलहाल अलग-अलग बैंकों की अपनी-अपनी प्रक्रिया होती है। कोई ज्यादा कागज़ मांगता है, तो कोई दूसरी फॉर्मैलिटी कराता है। इससे आम आदमी को काफी परेशानी होती है। RBI अब इन सभी नियमों को एक जैसा करने जा रहा है, जिससे हर बैंक में एक सी व्यवस्था होगी।
अब नहीं लगेगा समय, जल्दी मिलेगा समाधान
आरबीआई ने साफ किया है कि इस बदलाव का मकसद है – समय पर और आसान निपटारा। अब नॉमिनी या वारिस को अपने दस्तावेज़ लेकर सीधे बैंक जाना होगा और तय प्रक्रिया के तहत उन्हें जल्दी से पैसा या सामान सौंप दिया जाएगा।
बिना नॉमिनी वाले खातों का भी होगा समाधान
अगर किसी खाते में नॉमिनी नहीं जोड़ा गया है, तो भी घबराने की बात नहीं है। RBI ऐसे मामलों के लिए भी नई और स्पष्ट प्रक्रिया बना रहा है, ताकि परिवार को किसी कानूनी झमेले में न पड़ना पड़े।
जल्द आएगा नियम का ड्राफ्ट
इस नई व्यवस्था के लिए RBI बहुत जल्द एक ड्राफ्ट जारी करेगा। आम लोगों और एक्सपर्ट से राय लेने के बाद इस पर आखिरी फैसला लिया जाएगा।
निष्कर्ष
इस फैसले से लाखों लोगों को फायदा मिलने वाला है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके लिए यह राहत की खबर है। बैंकिंग प्रक्रिया अब थोड़ी इंसानियत से भरी होगी।
यह भी पढ़ें-
देश के एयरपोर्ट्स पर बढ़ाई गई सुरक्षा, आतंकी हमले की आशंका के चलते अलर्ट जारी